रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
हरदोई। माघ मेला पर संगम तट पर स्नान करने जाने वालों में निराशा है। रोडवेज की ओर से अतिरिक्त बसें नहीं चलाई गईं हैं। वहीं ट्रेनें भी लेट चल रहीं हैं। पहला स्नान छह जनवरी को है। लोगों का कहना है कि माघ मेले में कोरोना की संभावित चौथी लहर की आशंका के कारण रोडवेज ने अतिरिक्त बसें नहीं चलाई हैं।
पंचांग के अनुसार माघ में गंगा किनारे एक माह का कल्पवास होता है। मुख्य मेला प्रयागराज के संगम पर होता है। पौष पूर्णिमा का पहला स्नान छह जनवरी को है। जहां पर प्रति वर्ष काफी संख्या में भक्त स्नान व कल्पवास के लिए जाते हैं।
अधिकांश लोग ट्रेन से संगम जाना पसंद करते हैं, मगर कोहरे के कारण स्थानीय स्टेशन से गुजरने वाली करीब 12 ट्रेनें निरस्त चल रही हैं। इसके अलावा तीन से चार ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। इससे ट्रेन से यात्रा करने से लोग बच रहे है। विगत वर्ष माघ मेले के लिए रोडवेज की ओर से अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई थी। मगर इस बार ऐसा नहीं है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हाकिम सिंह ने बताया कि अभी तक माघ मेले के लिए कोई दिशानिर्देेश नहीं हैं। नियमित बसों का ही संचालन किया जा रहा है।