संवाददाता अंकित श्रीवास्तव
हरदोई मंगलवार राजघाट संगम तट पर निशा कुशवाहा ने श्रद्धालुओं के साथ 1100 दिए प्रज्वलित कर
श्रद्धा भक्ति के अंदाज में नजर आई यही नहीं जब निशा कुशवाहा डुबकी लगाने पहुंची तो उन्हें उनकी पूरी पलटन के साथ साधू-संतों की पूरी टोली साथ मिलकर दिये प्रज्वलित किए
जिस तरह से निशा की पलटन आज संगम तट पर डुबकी लगाई इसे देखकर लग रहा है कि निशा कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य मतदाताओं को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. पूरी पलटन जिस तरह से गंगा जी तट पहुंची राजनीति के जानकार इसे प्रचार का ही हिस्सा मान रही हैं