रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
माधौगंज। बघौली रोड स्थित शारदा नहर पुल के साथ ही एचामऊ और अंटवा में भी नहर पर पुल निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। ये तीनों पुल काफी समय से जर्जर हैं। इनके स्थान पर नए पुलों के निर्माण की मांग की जा रही थी।
बघौली रोड पर माधौगंज स्थित शारदा नहर पुल काफी से क्षतिग्रस्त है। इस पर भारी वाहनों का आना-जाना बंद करने के लिए दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई थी। भारी वाहन थाने के सामने से क्योटी-ख्वाजगीपुर होते हुए सुमेरगंज से लगभग चार किलोमीटर चक्कर लगाकर आवागमन कर रहे हैं। जेई तनवीर ने बताया कि परियोजना से शारदा नहर पुल ,एचामऊ नहर पुल, अटंवा नहर पुल के निर्माण के लिए स्वीकृत हो चुकी है।
तीनों पुलों के निर्माण के लिए 7.05 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। निर्माण शुरू किया गया है। नहर में पानी आने से पहले पुल का बेस पूरा कर लिया जाएगा। बताया कि 12 मीटर चौड़ाई में पुल का निर्माण किया जाएगा। इससे आवागमन में कोई असुविधा नहीं होगी।
माधौगंज स्थित पुल पर 2.73 करोड़, एचामऊ में 2.21 करोड़ और अंटवा में 2.11 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। भाजपा नेता नवल महेश्वरी पुलों के निर्माण को लेकर लगातार प्रयास कर रहे थे। उन्होंने एचामऊ पहुंच कर हो रहे कार्य को देखा। उम्मीद जताई कि निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा।
नैमिषारण्य जाने का मार्ग होगा और सुगम
माधौगंज। धार्मिक तीर्थ स्थल नैमिषारण्य को कन्नौज से सीधे जोड़ने वाले माधौगंज-बघौली मार्ग पर शारदा नहर पर नए पुल निर्माण के बाद सफर सुहाना हो जाएगा। इस मार्ग पर राजस्थान, गुजरात व मध्यप्रदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधा हो जाएगी। अभी इस मार्ग पर यातायात बाधित रहता है। पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण बड़े वाहनों को चक्कर काटकर दूसरे रास्ते से आवागमन करना पड़ता है।
माधौगंज मंडी में सीतापुर, लखीमपुर, बेनीगंज क्षेत्र से व्यापारी माल बेचने और खरीदने आते हैं। मेहंदी घाट, बेरिया घाट जाने के लिए भी यह प्रमुख मार्ग है। इसी तरह से एचामऊ में नहर पर पुल के निर्माण होने से रुइया, चंदौली, बढ़नवा, पवियानी आदि सहित माधौगंज और बिलग्राम के दो दर्जन से अधिक गावों को जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।