सड़क हादसे में घायल ने दम तोड़ा

 

रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोईमल्लावां। बिल्हौर-कटरा हाईवे पर हुए सड़क हादसे के घायल युवक ने बुधवार को दम तोड़ दिया। वहीं घायल छह लोगों का इलाज जारी है।


कछौना कोतवाली के पतसेनी-बालामऊ निवासी पुतान की पत्नी का बीमारी के चलते निधन हो गया था। गांव वालों के अलावा पुतान के नाते-रिश्तेदार मंगलवार को अंतिम संस्कार से लौट रहे थे। इसी बीच बिल्हौर-कटरा हाईवे पर एक ढाबा के सामने शव वाहन ने ओवरटेक किया, तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली उससे भिड़ गईं। हादसे में शव वाहन पर सवार कछौना कोतवाली के पतसेनी-बालामऊ और कटियामऊ के रहने वाले पांच लोग घायल हो गए। इसमें अर्जुन (35), श्रवण (45) , हरिश्चंद्र (55), राजा राम (58) , शिवराम(55) के अलावा कटियामऊ निवासी पिंटू (25) और शव वाहन का ड्राइवर शिवकरण (38) को आनन-फानन में एम्बुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। हादसे में पिंटू की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।